टीका वायरस जानकारी और दुष्ट परिणाम 😱😱 2024
कोरोना के बाद से अब हमें अब जीका वायरस ने डरा रखा है । पिछले दिनों कानपुर के इलाकों में , बहुत सारे जीका वायरस के संक्रमित लोग पाए गए हैं । जीका वायरस भी संक्रमण से पहनने वाली बीमारी होती है ।
👉तो लिए आप लोग को जी का वायरस के बारे में हम लोग बताते हैं । अगर लोग इससे संक्रमित हो जाए तो इसे कैसे बचाई जाती है।
जीका वायरस भी मच्छर से फैलने वाली बीमारी होती है ।
मुख्य रूप से जीका वायरस मच्छर के काटने से फैलती है ।
( लक्षण )
लक्षण जीका वायरस का 3 से 14 दिन के बीच दिखाई देने लगता है ।
( टिक वायरस की पहचान। )
जीका वायरस सबसे पहले युगांडा के जंगलों में पहचान गया था । और विश्व भर में इस जीका नाम का नाम दिया गया था । यह वाइरस दूसरे वायरस से बहुत अलग होती है । और वह है यौन ट्रांसमिशन फैलने के दौरान होता है ।
😮 यदि कोई संक्रमित व्यक्ति , किसी से यौन संबंध बनाता है । तो वह संक्रमण तेजी से फैलने लगता है ।
और भारत में यह वाइरस को बहुत ही नॉर्मल माना गया है इसलिए ( हमारा भारत अभी भी सुरक्षित है । )
( जीका वायरस के लक्षण ) 😱😱😱🤮
इसके लक्षण डेंगू और मलेरिया की जैसा होता है ।
शरीर पर लाल धब्बे पड़ जाना, तेज बुखार आना, सर्दी खांसी होना । और आंखों में तकलीफ होना , मांसपेशियों में भयंकर दर्द होना । और जोड़ों में दर्द और कमजोरी होना । यह सारे लक्षण सभी मच्छर के दौरान होते हैं ।
और जीका वायरस के भी यही सब लक्षण होता है ।
👍 अगर यह वायरस आपके या आपके परिवार में किसी की भी हो तो आप ऐसा कीजिए आप तुरंत डॉक्टर के पास संपर्क करके उसे चेकअप करवाइए ताकि वह आपको ऐसे ही दुविधा या बीमारी से बचा सके ।
( डॉक्टर का कहना है )
👉और डॉक्टरों ने हमारे लिए बहुत ही राहत की खबर दी है । दरअसल इस वायरस से हम सबको घबराने की जरूरत नहीं है । जैसे कि डेंगू मलेरिया का इलाज संभव है वैसे ही इस बीमारी का भी इलाज संभव है ।
( जीका वायरस का इलाज )
🙏 जीका वायरस के खिलाफ अभी तक को भी प्रभावित टीका नहीं बना हुआ है । डॉक्टर का कहना है कि मच्छरों को भगाना और मच्छरों को दूर करना ही हमारा सबसे बड़ा कदम होगा । क्योंकि जीका वायरस भी मच्छरों के दौरान बहुत ज्यादा आपस में फैलते हैं ।
🤔 आमतौर पर हम मच्छरों को करने या भगाने के लिए उपाय अपनाते हैं । और हमें जी का वायरस को भगाने के लिए वही तरकीब अपनाना होता है ।
जैसे की घरों में पानी जमा नहीं होने देना ,
मच्छरदानी लगाकर सोना ,
फुल शर्ट पहनना , शहर की ज्यादातर शरी हिस्सों को ढक कर रखना ,
बाथरूम और टॉयलेट को हमेशा साफ रखना ,
और यह छोटे-छोटे जो काम है जिससे हम मच्छरों को रोक सकते हैं और जीका वायरस से भी बच सकते हैं ।
और बीमारियों को भी भाग सकते हैं ।
तो आज के लिए दोस्तों इतना ही मिलते हम नेक्स्ट ब्लॉग में तब तक के लिए अपना ध्यान रखिए और ऐसे ही बताए हुए टिप्स को संभालकर उपयोग करें । और सुरक्षित रहें धन्यवाद ।
प्रश्न ( Questions ⁉️ )
01 कोरोना वायरस,
02 bcg का टीका,
03 कोरोना वायरस news,
04 निपाह वायरस,
05 कोरोना वायरस क्या है,
06 कोरोना वायरस के लक्षण,
07 कोरोना वायरस कंट्रोल,
08 कोरोना वैक्सीन की जानकारी ले रहे हैं pm,
09 कोरोना वायरस से बचने का कोई उपाय,
10 टीका सुरक्षा,
11 कोरोनावायरस,
12 कोरोनावायरस वैक्सीन,